अतिरिक्त >> बिंदास एस.एम.एस. बिंदास एस.एम.एस.बिल्लू बादशाह
|
8 पाठकों को प्रिय 148 पाठक हैं |
बिल्लू बादशाह के द्वारा लिखे गये बेहतरीन और ताजातरीन एस.एम.एस.
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
इतिहास में उसे ही अच्छा बादशाह कहा गया है-जिसने लुटाया है बांटा है।
लतीफे, चुटकुले, जोक्स, एस.एम.एस. पर किसी एक का अधिकार नहीं है, शुद्ध
मनोरंजन है खुशियों का खजाना है। इसे बिल्लू बादशाह को भी अपने दोस्तों के
बीच खुले दिल से लुटाना है। पढ़कर एस.एम.एस. बिल्लू के दूर करें अवसाद। जब
जब आए हंसी, करना बिल्लू को याद।
भूल कर हमने कभी खोपड़ी मुड़वाई नहीं।
पर ना समझे आपकी सोसाईटी में कोई नाई नहीं।
काम चल जाए जब हसीनों की जूतियों से,
तो क्या शिकायत है कि नाई से बनवाई नहीं।
दिल को मनाना गर होता आसान
ना करता किसी को यूं परेशान
तन्हा ना रहता भरी महफिल में,
ना होती वो हालत जो हो न बयान।
लोग कहते हैं मैं शराबी हूं, लोग कहते हैं मैं शराबी हूं।
उन्हें क्या मालूम मैं गुटखा, सिगरेट, ख़ैनी, चरस और कोकीन का भी आदी हूं।
बबली—‘‘शादी के पहले तो तुम मुझे रोज गिफ्ट दिया करते थे अब क्यों नहीं देते ?’’
बंटी—‘‘बेवकूफ, मछली पकड़ने के बाद भी क्या कोई चारा डालता है ?’’
प्रश्न—‘‘शेविंग ब्लेड और औरत में क्या समानता है ?’
उत्तर—‘दोनों को दोनों तरफ से उपयोग किया जा सकता है।’
भूल कर हमने कभी खोपड़ी मुड़वाई नहीं।
पर ना समझे आपकी सोसाईटी में कोई नाई नहीं।
काम चल जाए जब हसीनों की जूतियों से,
तो क्या शिकायत है कि नाई से बनवाई नहीं।
दिल को मनाना गर होता आसान
ना करता किसी को यूं परेशान
तन्हा ना रहता भरी महफिल में,
ना होती वो हालत जो हो न बयान।
लोग कहते हैं मैं शराबी हूं, लोग कहते हैं मैं शराबी हूं।
उन्हें क्या मालूम मैं गुटखा, सिगरेट, ख़ैनी, चरस और कोकीन का भी आदी हूं।
बबली—‘‘शादी के पहले तो तुम मुझे रोज गिफ्ट दिया करते थे अब क्यों नहीं देते ?’’
बंटी—‘‘बेवकूफ, मछली पकड़ने के बाद भी क्या कोई चारा डालता है ?’’
प्रश्न—‘‘शेविंग ब्लेड और औरत में क्या समानता है ?’
उत्तर—‘दोनों को दोनों तरफ से उपयोग किया जा सकता है।’
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book